मैंने रोते हुवे पोंछे थे किसी दिन आंसू
मुद्दतो माँ ने नहीं धोया दुपट्टा अपना
लबो पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती
बस एक माँ है जो मुझसे खफा नहीं होती
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकां आई
मै घर में सबसे छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है
माँ बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है
मुनव्वर राणा