फ्री में वेबसाईट बनाएं

मंगलवार, 26 जुलाई 2011

15 अगस्त, पत्रकार साथी हजारों-लाखों कमाए...



छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा से प्रकाशित होने वाली मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय बहुरंगी हिन्दी मासिक पत्रिका पंचायत की मुस्कान इस 15 अगस्त को मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के अपने पत्रकार साथियों के लिए एक शानदार आफर लेकर आई है जिसके तहत यदि आप मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के किसी भी गांवध्शहर में किसी भी दैनिक, साप्ताहिक, मासिक अखबार एवं न्यूज चैनल के पत्रकार हैं तो आप इस आफर का लाभ उठा सकते हैं तथा एक बार में ही अपने मेहनत एवं सामर्थ के अनुसार जितना चाहे उतना कमा सकते हैं।

विज्ञापन क्यों मिलेगा ?

15 अगस्त हमारे देश का राष्ट्रीय पर्व है और मीडियाकर्मी के लिए यह एक ऐसा अवसर है जब वह राजी खुशी किसी के भी पास विज्ञापन के लिए जा सकता है। विज्ञापन में जितना योगदान किसी भी बैनर का होता है उतना ही उसे लाने वाले व्यक्ति का भी रहता है। आप अगर पत्रकार हैं और आपको लगता है कि विज्ञापन तो आपके नाम पर मिलता है तो इससे बेहतर अवसर आपको शायद ही कभी और मिले। इसके लिए आपको बस पंचायत की मुस्कान के पेज बुक कराने हैं।

क्या है पंचायत की मुस्कान ?

बहुरंगी हिन्दी मासिक पत्रिका पंचायत की मुस्कान पूर्णतः रंगीन मासिक पत्रिका है तथा नागपुर से चिकने कागज पर प्रिंटिग होने की वजह से इसकी अपनी एक खास पहचान स्थापित हो गई है। फरवरी 2011 में प्रथम अंक के प्रकाशन के बाद से ही 6 माह के अल्प समय में ही पंचायत की मुस्कान टीम में हमारे 100 से भी अधिक साथी षामिल है जो कि मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के अलग अलग हिस्सों से आते हैं।

कैसे करें ?

मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के पत्रकार साथियों के लिए पंचायत की मुस्कान का 15 अगस्त का अंक मात्र 6000 रूपए में बुक किया जा रहा है। आप पंचायत की मुस्कान के प्रति पेज 6000 रूपए के हिसाब से बुक कराइये तथा उस पेज में जितने का भी चाहे उतने का विज्ञापन लगाइए।
जैसे कि आपने पंचायत की मुस्कान के 5 पेज बुक कराए हैं तो आपको पत्रिका को मात्र 30 हजार रूपए ही पेड करने पड़ेंगे वहीं आप एक एक पेज में किसी एक व्यक्तिध्संस्था या अलग अलग व्यक्तियोंध्संस्थाओं से 15-15 हजार रूपए के विज्ञापन लेकर उस पेज में लगवाए हैं तो आपको उनसे कुल 75 हजार रूपए प्राप्त होंगे इस प्रकार से आप पंचायत की मुस्कान को 30 हजार देकर 45 हजार रूपए स्वयं कमा सकते है। यह तो एक मात्र छोटा सा उदाहरण है आप चाहे तो इसी तरीके से इससे बहुत ज्यादा कमा सकते हैं।

कहां संपर्क करें ?

आप योजना की जानकारी के लिए 07489405373 में फोन कर सकते हैं या ईमेल के जरिए - panchayatkimuskan@gmail.com भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं पत्रिका देखने के लिए फिल्ड में मौजूद हमारे प्रमुख साथियों से संपर्क कर सकते हैं या फिर मुख्य कार्यालय शिव मंदिर नहर किनारे जांजगीर में आकर भी पत्रिका का अवलोकन कर सकते हैं वहीं इंटरनेट पर panchayatkimuskan.blogspot.com में भी पत्रिका का अवलोकन कर सकते हैं।