फ्री में वेबसाईट बनाएं

बुधवार, 17 अगस्त 2011

पंचायत की मुस्कान के अगस्त अंक में लगे 134 विज्ञापन


अगस्त में मिला असीम प्यार

पंचायत की मुस्कान के अगस्त के अंक में 134 व्यक्तियों/संस्थाओं ने अपना भरोसा जताते हुए अपने विज्ञापन प्रकाशित करवाए हैं। इनमें से 83 विज्ञापन मध्यप्रदेश के तथा शेष 51 विज्ञापन छत्तीसगढ़ के लगे हैं।
बहुरंगी हिन्दी मासिक पत्रिका पंचायत की मुस्कान ने अपने ही छः माह के अंक में लगे हुए विज्ञापन के रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं। फरवरी से जुलाई तक के छः अंक में इस पत्रिका में जहां कुल 72 विज्ञापन लगे वहीं अकेले अगस्त के महीने में ही 134 विज्ञापन दर्ज किए गए। फरवरी में पत्रिका के प्रथम अंक में 19 विज्ञापन, मार्च में 14 विज्ञापन, अप्रैल में 4, मई में 9, जून में 10, जुलाई में 16 इस तरह से प्रथम 6 माह में कुल 72 विज्ञापन इसमें प्रकाशित हुए थे वहीं अगस्त के महीने में विज्ञापनदाताओं का रूख काफी उत्साहजनक रहा तथा इसमें मध्यप्रदेश के 83 और छत्तीसगढ़ के 51 कुल 134 विज्ञापनदाताओं ने अपने विश्वास व्यक्त किए। यह आंकड़े तब के हैं जब पत्रिका की साईज को देखते हुए हमने और विज्ञापन के लिए बस कह दिया और हम अपने बड़े सेंटरों चांपा, सक्ती एवं नवागढ़ सेंटरों से आए हुए किसी भी विज्ञापन को अपनी पत्रिका मंे स्थान नहीं दे पाए। पंचायत की मुस्कान परिवार में शामिल होने के लिए 7489405373 पर फोन करें या panchayatkimuskan@gmail.com पर मेल करें। पंचायत की मुस्कान के अगस्त अंक देखने के लिए www.panchayatkimuskan.blogspot.com पर लाग आन करें या फिर संपादक, पंचायत की मुस्कान, शिव मंदिर, नहर किनारे, नया चंदनिया पारा जांजगीर जिला जांजगीर चांपा छग को पत्र भेजें।

शुक्रवार, 12 अगस्त 2011

चंदा रे मेरे भैया से कहना ... ... ...


चंदा रे मेरे भैया से कहना,
मेरे भैया से कहना, बहना याद करे
चंदा
रे ...

क्या बतलाऊ कैसा है वो
बिलकुल तेरे जैसा है वो
तू उसको पहचान ही लेगा
देखेगा तो जान
ही लेगा
तू सारे संसार में चमके
हर बस्ती हर गाँव में दमके
कहना अब घर वापस जा -2
तू है घर का गहना
बहना याद करे

चंदा रे ...

राखी के धागे सब लाये
कहना अब ना राह दिखाए
माँ के नाम की कसमें देना
भेंट मेरी के रसमें देना
पूछना उस रूठे भाई से
भूल हुई क्या माँ - जाई से
बहन पराया धन है कहना
उसने सदा नहीं रहना
बहना याद करे

चंदा रे ...

फिल्म चंबल की कसम
गायिका : लता मंगेशकर