10 हजार रूपए मासिक वेतन और आकर्षक कमीशन पर ब्यूरो प्रमुख की आवश्यकता है। पंचायत की मुस्कान पूर्णतः रंगीन मासिक पत्रिका है जिसका प्रसार क्षेत्र वर्तमान में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ है। यह पत्रिका वर्तमान में इंटरनेट में एक ब्लाग के रूप में मौजूद है जिसे इंटरनेट में ‘‘पंचायत की मुस्कान’’ सर्च कर पढ़ा जा सकता है वहीं www.panchayatkimuskan.blogspot.com में लाग आन कर भी इस पत्रिका को आप पढ़ सकते हैं। अति अल्प समय में ही आप सबके प्यार एवं स्नेह से इस मासिक पत्रिका ने एक शानदार पड़ाव तय किया है जिससे प्रेरित होकर बहुत जल्द ही इस पत्रिका का विस्तार किया जाना है जिसके अंतर्गत एक ओर तो इस पत्रिका को एक अलग से साईट के रूप में इंटरनेट पर डाला जाना है वहीं बहुत जल्द ही इस पत्रिका का राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार किया जाना है। जिसके लिए इस पत्रिका को देश के सभी प्रमुख शहरों में ब्यूरो की आवश्यकता है। ब्यूरो के लिए अपना फोटो सहित आवेदन panchayatkimuskan@gmail.com में मेल करें वहीं पत्रिका की निःशुल्क प्रति प्राप्त करने के लिए आप ईमेल अथवा उपर दिए गए मोबाईल नंबर पर अपना पता भेजें। ब्यूरो की नियुक्ति निम्नलिखित शर्तो के अधीन की जानी है:-
1. ब्यूरो को कंपनी की ओर से 10 हजार रूपए मासिक वेतन दिया जाएगा वहीं ब्यूरो द्वारा स्वयं अथवा उनके माध्यम से नियुक्त एजेंटों के प्रतियों एवं विज्ञापन में कुल 35 प्रतिशत कमीशन आबंटित किए जायेंगे।
2. ब्यूरो को प्रतिमाह कम से कम एक समाचार अनिवार्य रूप से भेजने होंगे।
3. ब्यूरो को एक वर्ष में कम से कम छः लाख रूपए के बिजनेस लाने अनिवार्य है साथ ही लाए गए विज्ञापन की राशि की वसूली का कार्य भी ब्यूरो को ही संपन्न करना होगा।
4. ब्यूरो के पद पर कार्य प्रारंभ करने के दिनांक से ही उनके वेतन की गणना की जाएगी लेकिन उसे प्रथम वेतन तब दिया जाएगा जब उसके द्वारा लाए गए विज्ञापन की राशि उसके वेतन के अनुपात में पत्रिका के खाते में जमा हो जाएगी।
5. ब्यूरो अपने क्षेत्र की भौगौलिक स्थिति, मार्केट की स्थिति से अच्छी तरह से परिचित हैं ऐसे में अपने क्षेत्र से विज्ञापन निकालने की जवाबदारी उनकी स्वयं की है। इसके लिए उसे स्वयं ही प्लान तैयार करने होंगे तथा उस पर अमल भी खुद ही करने होंगे।
6. ब्यूरो पत्रिका की प्रतियों के वितरण के लिए अपने क्षेत्र में एजेंसी अनुबंध करायेंगे जिसे पत्रिका की नीतियों के तहत प्रतियों एवं विज्ञापन में 25 प्रतिशत कमीशन दिया जाएगा यह कमीशन अलग से नहीं दिया जाकर ब्यूरो को दिए जाने वाले 35 प्रतिशत कमीशन में शामिल होगा अर्थात जो विज्ञापन अथवा प्रतियां ब्यूरों के माध्यम से सीधे आएगी उसमें तो ब्यूरो को 35 प्रतिशत राशि प्राप्त होगी वहीं एजेंटो के माध्यम से आने पर 25 प्रतिशत एजेंटो के खाते में तथा 10 प्रतिशत ब्यूरो के खाते में समाहित होगी।
7. विज्ञापन की गणना 12 माह को आधार बनाकर की जाएगी। लक्ष्य से अधिक विज्ञापन लाने पर ब्यूरो को जहां बोनस वितरण किया जाएगा वहीं लक्ष्य से कम विज्ञापन लाने पर उनके वेतन में कटौती का अधिकार मैनेजमेंट के पास सुरक्षित रहेगा।