रायपुर। सोशल मीडिया के इस युग मे आज जहां एक एक बुक बेचने में लोगो को भारी मशक्कत करनी पड़ती है वहीं उजास के ऑनर को भरोसा है कि अपने बेहतर कन्टेंट और बेहतरीन स्कीम के दम पर उजास बिक्री के सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया इतिहास रचेगी। सी जी एक्सप्रेस ग्रुप द्वारा दीपावली के अवसर पर 300 प्लस पेज में मैगजीन साइज में प्रकाशित इस बुक की कीमत मात्र 300 रुपये है वही बुक की खरीदी पर लकी ड्रा के माध्यम से लाखों के ईनाम बांटे जाएंगे।
सीजी एक्सप्रेस ग्रुप द्वारा दीपावली के अवसर पर तीन सौ प्लस पेज में विशेषांक उजास का प्रकाशन किया जा रहा है, उजास का आशय उजाला अथवा रौशनी होता है। विशेषांक उजास मैगजीन साइज में तीन सौ प्लस पेज में होगा। दीपावली के अवसर पर निकलने वाले इस विशेषांक की ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार की बुकिंग प्रारंभ हो गई है। उजास की कीमत सिर्फ तीन सौ रूपए है वहीं उजास बुक करने वाले को तीन बार लकी ड्रा में भाग लेने का अवसर मिलेगा तथा पाठक उजास की बुकिंग कर लाखों के इनाम जीत सकते हैं। लकी ड्रा निकाल 25 सितंबर से प्रतिदिन पांच लकी विनर को होम थियेटर अथवा ब्लू टूथ स्पीकर इनाम में दिया जाएगा वहीं सप्ताह में एक लकी विनर को 32 इंच एलइडी टीवी दिया जाएगा वहीं बम्पर इनाम में कार, मोटर सायकल, स्कूटी, कूलर, फ्रीज, एसी, इंडक्शन आदि इनाम रखे गए हैं। इनामी आफर 27 अक्टूबर तक लागू है वही उजास की डिलिवरी दीवाली के बाद होगी।
सोमवार, 23 सितंबर 2019
3 सौ रुपए की उजास बदल सकती है किस्मत, इनाम में मिल सकते हैं कार, स्कूटी, मोटर साइकिल, एसी सहित बहुत कुछ
रायपुर। सीजी एक्सप्रेस ग्रुप द्वारा इस दिवाली मैगजीन साइज में 3 सौ प्लस पेज में विशेषांक उजास का प्रकाशन किया जा रहा है। सिर्फ 3 सौ रुपए का उजास बुक कर पाठक लकी ड्रा के माध्यम से कार, मोटर साइकिल, स्कूटी सहित लाखों के इनाम जीत सकते हैं। www.ujaas.in पर जाकर पाठक बड़ी आसानी से उजास की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं, वहीं अपने नजदीकी सी जी एक्सप्रेस संवाददाता के माध्यम से भी उजास की बुकिंग की जा सकती है। बुकिंग ऑफर दीवाली 27 सितम्बर तक है, वहीं उजास की डिलीवरी दीवाली के बाद होगी। 25 सितम्बर को उजास का पहला लकी ड्रा निकाला जाएगा। जिसके बाद रोज लकी ड्रा निकाल इनाम दिए जाएंगे।
सी जी एक्सप्रेस ग्रुप द्वारा इस इस दीवाली 3 सौ प्लस पेज में प्रकाशित होने वाली सिर्फ 300 रुपए की पुस्तक उजास के माध्यम से सैकड़ों पाठकों की किस्मत चमक सकती है तथा सिर्फ 3 सौ रुपए में उजास बुक कर पाठक कार, मोटरसाइकिल, स्कूटी सहित लाखों के इनाम जीत सकते हैं। उजास की वेबसाइट www.ujaas.in पर जाकर बडी आसानी से पाठक उजास की बुकिंग कर सकते हैं वहीं अपने नजदीकी सीजी एक्सप्रेस संवाददाता के माध्यम से भी उजास की बुकिंग की जा सकती है।
एक बार उजास बुक करने पर पाठक को तीन बार लकी ड्रा में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। 25 सितंबर से प्रतिदिन लकी ड्रा निकाल 5 लकी विनर को होम थियेटर अथवा ब्लू टूथ स्पीकर दिया जाएगा, वहीं हर सप्ताह एक लकी विनर को 32 इंच एलईडी कलर टीवी दिया जाएगा। बम्पर ड्रा में पाठकों को कार, मोटर साइकिल सहित लाखों के इनाम जीतने के अवसर होंगे।
गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017
दैनिक समाचार पत्र को आवश्यकता है विज्ञापन मैनेजर की, वेतन पांच अंकों में
Jobs Media |
EPaper - chhattisgarhexpress.com
गुरुवार, 31 अगस्त 2017
आपका अपना अखबार दो साल का हो गया जश्न तो बनता है
Mono 2nd anniversary Dainik Chhattisgarh Express |
शुक्रवार, 23 जून 2017
Nature Aquarium the new craze amoung Raipurians
Nature Aquarium, Aqua Interior Pet Store Raipur |
Want your own piece of nature?
THE TANK
It's better to choose a tank with height no more than 18 inches as that height helps the light penetrate till the bottom, which is a must for planted aquariums. Greater deapth of tank helps as well .
PLACEMENT
While choosing a place to keep the tank, avoid zones that experience frequent temperature fluctuations and direct sunlight. Avoid windows or kitchen corners. The location should be away from electrical/electronic equipment too.
MATERIAL AND EQUIPMENT
Substrate: The substrate is the soil on which the plants grow. It is spread at the bottom of the tank with a minimum height of 3 inches (may vary according to the kind of plants used). A large variety of readymade substrate are available in the market. "For beginners, the quality of soil may be the key to their sucess .
ADA Amazonia as a matter of fact is the most effective when it comes to substrate.
ADA soil its characteristics and behaviour in aquarium is easy to predict as the compositions are controlled. If properly maintained (used in soft water with periodic doses of liquid fertilizers), it will lead to a sucess balance in your aquarium .
Light: You can opt for LED lights, tubelights, PLs or metal halides LED being the best. The general rule is 3-5 watts per gallon of water. If you have a 30 gallon aquarium, you need a light system of 120 watt or more.Whatever light you use, With proper equipment in place, eight to 10 hours of lighting in sufficient for plant growth.
CO2 (Carbon Dioxide): You need a cylinder to inject the gas in the water throughout the time the light is on. The amount of CO2 will vary from tank to tank, depending on plants, nutrition capacity of the soil and the amount of water. Remember, excessive CO2 can also kill the fishes.
Fertilizer: There is a range of fertilizers available in the market.Needless to say , it's absolutely necessary for plant growth.
Filtration: Chemicals from plants and leftover food can pollute the water. To remove these, a canister filter is required. Hang on back filters can also be used. As per require ment, chemical filters like activated charcoal can also be used.
Plants: Using plants such as Elocharis parvula, Echinodorus tenellus, Saggitaria subulata, Micranthemum umbrosum montecarlo and Marselia sp. Glosso stigma and Hemainthus cuba are great choices. Plants like Hygrophila polysperma, Cryptocoryne Family, Ludwigia family , Didplis diandra, Styurogen Family , Anubias family can be used as midground plants. Several varieties of underwater plants are available in the market but may lead to unwanted pest and snails in your aquarium . Here tissue culture plants are your best bet as they are grown in a controlled environment and are pest free. They grow much denser and provide you with a better chance of success.
Decorative items: Generally , driftwood and rocks are used for decoration.As they are a realistic n funtional representaion of nature.
SETTING IT UP
Once you have zeroed in on the right spot and gathered the equipment, it's time to set up the aquarium. Start by spreading the substrate on the tank floor. Decorate the soil and proceed to adding water, but only until it submerges the substrate. Place the plants one by one with the help of tweezers. Now fill the tank without disturbing the base. Setup the filter and lights. Change 80% of water once a week.
TANK LAYOUT
Design a layout for your aquarium -it's not very different from photography composition. You can go for triangular, `U' or island layout. A proper layout not only makes your tank look beautiful but also plays an important role in plant growth. Rule of thirds is a very common and general rule to follow
ADDING FISH
Fishes are rather essential for plant growth and to ensure a proper ecosystem and give the aquarium some movement. Choose from freshwater fishes and shrimps, but do not go for those that dig holes in the ground.
Make sure the fishes you choose are compatible with the plants. Neon tetra, Harlequin Rasbora, Rummy Nose Tetra can be good additions. Many algae eaters and shrimps that live happily in the planted tank.
WATCH OUT FOR:
CO2 level must never exceed the required level.Water temperature must not be higher than 28 degree centigrade. Direct sunlight, plastic and other chemical contamination must be avoided.The water must be soft and chlorine free.Use of light and fertilizer must be proportionate. Lights should be turned on for at least 7 hours per day.
HOW WOULD YOU KNOW YOU ARE DOING IT RIGHT:
Plants would be lush green and healthy, without any algae, snails and leech.Plants would release small oxygen bubbles after the lights remain on for five to six hours.The fish would roam around the tank and not float near the water surface.Plants and some fishes would breed inside the tank.
Nature Aquarium, Aqua Interior Pet Store Raipur |
WHY YOU NEED A PLANTED AQUARIUM:
* At schools and public facilities:
** An effective educational tool to instil a sense of responsibility towards Nature.
* At work places, business establishments:
** Reduces stress, enhances motivation and increases efficiency among employees.
* At hotels and spas:
** A healing space will increase footfall.
* At medical institutions:
** Helps reduce pre-treatment anxieties.
* At homes:
** It relaxes and enriches our lives. Afterall who doesnot require a piece on nature in their home.
Nature Aquarium, Aqua Interior Pet Store Raipur |
शनिवार, 16 जुलाई 2016
जीवन के तीन मंत्र
☄ *आनंद में- वचन मत दीजिये*
☄ *क्रोध में - उत्तर मत दीजिये*
☄ *दुःख में - निर्णय मत लीजिये*
इसे भी पढ़े : लाखों कमाए पत्रकार पेज खरीदकर
💐💎 जीवन मंत्र 💎💐
१) धीरे बोलिये - शांति मिलेगी
२) अहम छोड़िये - बड़े बनेंगे
३) भक्ति कीजिए - मुक्ति मिलेगी
४) विचार कीजिए - ज्ञान मिलेगा
५) सेवा कीजिए - शक्ति मिलेगी
६) सहन कीजिए - देवत्व मिलेगा
७) संतोषी बनिए - सुख मिलेगा.
"इतना छोटा कद रखिए कि सभी आपके साथ बैठ सकें और इतना बड़ा मन रखिए कि जब आप खड़े हो जाऐं तो कोई बैठा न रह सके"
जिसने भी लिखा उम्दा लिखा
यह नदियों का मुल्क है,
पानी भी भरपूर है ।
बोतल में बिकता है,
पन्द्रह रू शुल्क है ।
यह गरीबों का मुल्क है,
जनसंख्या भी भरपूर है ।
परिवार नियोजन मानते नहीं,
नसबन्दी नि:शुल्क है ।
यह अजीब मुल्क है,
निर्बलों पर हर शुल्क है ।
अगर आप हों बाहुबली,
हर सुविधा नि:शुल्क है ।
इसे भी पढ़े : फ्रेंचाइजी ( Franchise ) लेकर बने दैनिक समाचार पत्र के मालिक
यह अपना ही मुल्क है,
कर कुछ सकते नहीं ।
कह कुछ सकते नहीं,
बोलना नि:शुल्क है ।
यह शादियों का मुल्क है,
दान दहेज भी खूब है ।
शादी करने को पैसा नहीं,
कोर्ट मैरिज नि:शुल्क हैं ।
:
यह पर्यटन का मुल्क है,
रेलें भी खूब हैं ।
बिना टिकट पकड़े गए तो,
रोटी-कपड़ा नि:शुल्क है ।
यह अजीब मुल्क है,
हर जरूरत पर शुल्क है ।
ढूंढ कर देते हैं लोग,
सलाह नि:शुल्क है ।
इसे भी पढ़े : लाखों कमाए पत्रकार पेज खरीदकर
यह आवाम का मुल्क है,
सरकार चुनने का हक है ।
वोट देने जाते नहीं,
मतदान नि:शुल्क है ।
यह शिक्षकों का मुल्क है,
पाठशालाएं भी खूब हैं ।
शिक्षकों को वेतनमान देने के पैसे नहीं,
पढ़ना,खाना,पोशाक निःशुल्क है ।
पानी भी भरपूर है ।
बोतल में बिकता है,
पन्द्रह रू शुल्क है ।
यह गरीबों का मुल्क है,
जनसंख्या भी भरपूर है ।
परिवार नियोजन मानते नहीं,
नसबन्दी नि:शुल्क है ।
यह अजीब मुल्क है,
निर्बलों पर हर शुल्क है ।
अगर आप हों बाहुबली,
हर सुविधा नि:शुल्क है ।
इसे भी पढ़े : फ्रेंचाइजी ( Franchise ) लेकर बने दैनिक समाचार पत्र के मालिक
यह अपना ही मुल्क है,
कर कुछ सकते नहीं ।
कह कुछ सकते नहीं,
बोलना नि:शुल्क है ।
यह शादियों का मुल्क है,
दान दहेज भी खूब है ।
शादी करने को पैसा नहीं,
कोर्ट मैरिज नि:शुल्क हैं ।
:
यह पर्यटन का मुल्क है,
रेलें भी खूब हैं ।
बिना टिकट पकड़े गए तो,
रोटी-कपड़ा नि:शुल्क है ।
यह अजीब मुल्क है,
हर जरूरत पर शुल्क है ।
ढूंढ कर देते हैं लोग,
सलाह नि:शुल्क है ।
इसे भी पढ़े : लाखों कमाए पत्रकार पेज खरीदकर
यह आवाम का मुल्क है,
सरकार चुनने का हक है ।
वोट देने जाते नहीं,
मतदान नि:शुल्क है ।
यह शिक्षकों का मुल्क है,
पाठशालाएं भी खूब हैं ।
शिक्षकों को वेतनमान देने के पैसे नहीं,
पढ़ना,खाना,पोशाक निःशुल्क है ।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)