मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय बहुरंगी हिन्दी मासिक पत्रिका पंचायत की मुस्कान में अब आपका अपना स्वयं का विशेषांक प्रकाशित कर सकते हैं। पंचायत की मुस्कान में विशेषांक के प्रकाशन के लिए नियम व शर्ते निम्न लिखित है:-
1. आपको अपना विशेषांक निकालने के लिए पंचायत की मुस्कान के द्वारा कुल 16 पेज दिए जायेंगे। जिसमें आप अपने हिसाब से अपने समाचार/विज्ञापन/अपने उत्पाद अथवा संस्थान के बारे में जो भी चाहे, जैसा चाहे, आपत्तिजनक बातों को छोड़कर प्रकाशित करा सकते हैं।
2. 16 पेज के आपके विशेषांक के एवज में आपको पंचायत की मुस्कान को 50 हजार रूपए का भुगतान करना पड़ेगा। जिसके एवज में आपके विशेषांक के प्रकाशन के बाद 100 प्रति पत्रिका की भेजी जाएगी। अतिरिक्त प्रतियों के लिए प्रति 1000 प्रति के लिए आपको 10 हजार रूपए का भुगतान करना पड़ेगा।
3. अतिरिक्त प्रतियां लेने की जानकारी विशेषांक के प्रकाशन के पूर्व ही देनी होगी।
4. विशेषांक प्रकाशन एवं अतिरिक्त प्रतियों का पूरा भुगतान एडवांस में करने होंगे।
5. 16 पेज से ज्यादा में अपनी बातें कहने के लिए प्रति पेज के हिसाब से एक्स्ट्रा भुगतान करने होंगे।
6. संबंधित पृष्ठों के अलावा पत्रिका के कव्हर पेज में भी संबंधित विशेषांक के विषय में जानकारी दी जाएगी।
7. आप अपने सभी पेज स्वयं डिजाइन करके दे सकते हैं स्वयं पेज सेट न करने की स्थिति में हमारे द्वारा किए गए पेज सेटिंग को आपको स्वीकार करने होंगें एवं इसमें किसी भी प्रकार के विवाद स्वीकार नहीं किए जायेंगे।
पंचायत की मुस्कान पढने के लिए लोग ऑन करे - panchayatkimuskan.blogspot.com
सोमवार, 19 सितंबर 2011
सदस्यता लें
संदेश (Atom)