फ्री में वेबसाईट बनाएं

सोमवार, 21 मई 2012

बिना अतिरिक्त मेहनत पैसा कमाए


राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका पंचायत की मुस्कान आपके लिए विडियो भेजो ईनाम जीतो प्रतियोगिता लेकर आई है। अगर आप विडियोग्राफी के शौकिन है या फिर आप पेशेवर विडियो खींचे है तो आपको बिना कोई अतिरिक्त मेहनत के इसमें की ईनामी राशि 5 हजार रूपए, तीन हजार रूपए या फिर दो हजार रूपए मिल सकते हैं। आपको तो पता है कि यह प्रतियोगिता पूरी तरह से निशुल्क है और इसमें भाग लेने के लिए आपको किसी प्रकार के शुल्क नहीं देने है तो आप आज ही अपना विडियो हमें मेल करे।
विडियो ईमेल करने का पता है
www.panchayatkimuskan@gmail.com

रविवार, 20 मई 2012

बातें करो, पैसा कमाओ ...


क्या बातें करने से भी कोई पैसा कमाते हैं। जी हां, ये बिल्कुल सच है। बहुत से ऐसे पेशे हैं जिसमें सिर्फ और सिर्फ बोलने अथवा बातें करने के ही पैसे मिलते हैं इन पेशों में आप वकील को सबसे उपर रख सकते हो उसी प्रकार से इंटरनेट में भी बातें करने के पैसे मिलते हैं ये पैसे आपको मायलाट देती है। मायलाट में आप निम्न तरीकों से पैसे कमा सकते हैं,
1. मायलाट में चर्चा प्रारंभ कर
2. चर्चा का जवाब दे कर
3. फोटो अपलोड कर
4. टिप्पणी कर
5. अपने मित्रों को मायलाट के बारें में बता कर।
मायलाट ज्वाईन करने के लिए यहां क्लिक करें


Class 12 Results 2012

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा बारहवीं के परीक्षा परीणाम आज घोषित कर दिए गए। परीक्षा परीणाम  http://cgresults.nic.in/ में देखें जा सकते हैं।

कक्षा बारहवीं के परिणाम घोषित


छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा बारहवीं के परीक्षा परीणाम आज घोषित कर दिए गए। परीक्षा परीणाम http://cgresults.nic.in/  में देखें जा सकते हैं।

गुरुवार, 17 मई 2012

इंटरनेट से पैसा कमाओ


ना हिंग लगे ना फिटकरी, रंग भी चोखा हो। राष्ट्रीय मासिक पत्रिका पंचायत की मुस्कान का विडियो भेजो, पैसा कमाओ आफर भी कुछ ऐसा ही है। अगर आप इंटरनेट के यूजर हैं और आपने शौकिया या अपने पेशे के नाम से ही सही कुछ विडियो शूट किए हैं तो आपको बिना किसी एक्सट्रा खर्च या एक्सट्रा मेहनत के बस थोड़ी सी कोशिश करने से ही कुछ आमदनी हो सकती है। आपको प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसी प्रकार से शुल्क का भुगतान तो करना ही नहीं है वहीं आपका विडियो सलेक्टेड हो गया तो ईनाम तो मिल ही जाएगा। तो है ना कमाल का आफर। आज ही इस आफर में भाग लिजिए और 5 हजार रूपए तक के इनाम जीतिए।
विडियो ईमेल करने का पता है -
www.panchayatkimuskan@gmail.com

सोमवार, 14 मई 2012

पैसा कमाना है तो आईपीएल खेलो


क्रिकेट में मैच फिक्सिंग से जुड़े खुलासे कम होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला आईपीएल का है। सोमवार को इंडिया टीवी ने दावा किया कि आईपीएल में स्पाट फिक्सिंग का खेल जोर शोर से चल रहा है। खिलाड़ी पैसे लेकर मैच में नो बाल फेंक रहे हैं। क्रिकेट के कॉकटेल ब्रैंड आईपीएल पर श्संदिग्ध सौदों की काली छाया का खुलासा होने से खेल जगत में खलबली मच गई है। टीवी चैनल ने दावा किया कि उसने आईपीएल में क्रिकेटर्स, ऑर्गनाइजर्स, टीम ऑनर्स और भारतीय क्रिकेट के जाने माने-लोगों के बीच श्सौदेबाजी का भंडाफोड़ किया है। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) हरकत में आ गया है और उसे चेतावनी देनी पड़ी कि यदि यह खबर सही निकली तो कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

फिक्सिंग की फांस
टीवी चैनल इंडिया टीवी ने दावा किया है कि उसने एक स्टिंग ऑपरेशन किया है, जिसमें कई खिलाड़ियों को छिपे हुए कैमरे में यह स्वीकार करते हुए कैद किया गया है कि उन्हें अनधिकृत रूप से नीलामी में तय राशि से कहीं ज्यादा पैसा मिलता है। टीवी चैनल के मुताबिक उसके ऑपरेशन में खुलासा हुआ है कि स्पॉट फिक्सिंग आईपीएल में ही बल्कि फर्स्ट क्लास मैचों को भी फिक्स किया जाता है और महिलाएं फिक्सिंग में अहम भूमिका निभाती हैं। चैनल ने एक बयान में कहा कि भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार और यहां तक कि एक टीम का कैप्टन इंटरनैशनल खिलाड़ी भी इन मैचों को फिक्स करने में मिला हुआ है।

चैनल की चीख
चैनल ने दावा किया कि एक आईपीएल खिलाड़ी ने माना कि उसे एक करोड़ 45 लाख रुपये मिल रहे हैं, जबकि वह 30 लाख रुपये की कैटिगरी में था। इसमें एक आईपीएल खिलाड़ी का नाम लिया गया है और दावा किया गया है कि उसने पिछले साल चैनल के रिपोर्टर के जोर देने पर फर्स्ट क्लास मैच में नो बॉल फेंकी थी। उसने साथ ही कहा था कि फ्यूचर में अगर उसे 60 लाख रुपये मिले तो वह अपनी टीम बदल लेगा। चैनल ने कहा कि एक अन्य खिलाड़ी ने आईपीएल मैच के दौरान नो बॉल फेंकने के लिए 10 लाख रुपये की मांग की। चैनल ने साथ ही कहा कि एक पैटर्न भी बना है, जिसमें कोई गेंदबाज आसान बॉल फेंकता है और कैच भी छोड़े जाते हैं।

अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए बनाया स्लैब
बीसीसीआई ने अनकैप्ड (नीलामी में शामिल नहीं) खिलाड़ियों के लिए स्लैब निर्धारित किया हुआ है। वे इससे अधिक पैसे नहीं ले सकते। फ्रेंचाइजी भी उन्हें ऐसी पेशकश नहीं कर सकते। ऐसा करना नियम का उल्लंघन है।
स्लैब -
10 लाख रू जिस खिलाड़ी ने सिर्फ एक साल घरेलू मैच खेला है।
20 लाख रू जिस खिलाड़ी ने दो से पांच साल तक घरेलू मैच खेले हैं।
30 लाख रू ऐसे खिलाड़ी,जो पांच या इससे अधिक साल से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं।

मोहनीश ने ब्लैक में लिए एक करोड़

टीम - पुणे वारियर्स।
30 लाख रुपए का स्लैब।
’ रिपोर्टर के टीम बदलने के प्रस्ताव पर दो करोड़ मांगे। कहा कि सहारा पुणे वारियर्स से एक करोड़ 45 रुपए लिए हैं। एक करोड़ ब्लैक में। 45 लाख व्हाइट। 45 में 30 लाख बीसीसीआई के स्लैब के हिसाब से है।

शलभ श्रीवास्तव - शलभ श्रीवास्तव टीम बदलने और स्पॉट फिक्सिंग के लिए राजी दिखे। उन्होंने नो बॉल फेंकने के लिए 10 लाख रुपए मांगे।
शलभ ने बताया कि मनीष पांडे को सहारा पुणो वारियर्स ने अपनी टीम में बनाए रखने के लिए 50 लाख की कार दी है। यह उनकी फीस के अतिरिक्त है। शलभ के मुताबिक कोलकाता से खेलने के लिए मनविंदर बिसला ने 75 लाख रुपए ब्लैक में लिए।

अमित यादव -
टीम - किंग्स इलेवन पंजाब
10 लाख रुपए का स्लैब
- टीम बदलने के लिए 20 लाख रुपए मांगे।

यह भी कहा, आईपीएल में मैच व स्पॉट फिक्सिंग होती है। बड़े खिलाड़ी भी फिक्स करते हैं। पिछले साल 23 अप्रैल को दिल्ली-पंजाब के बीच खेला गया मैच संदिग्ध था। इसमें दिल्ली ने 231 रन बनाए थे। पंजाब मैच जीत सकता था लेकिन शायद वह जानबूझकर मैच हार गया।

सुधींद्र ने नो बॉल फेंकने के लिए 50 हजार मांगे
मध्यप्रदेश का यह गेंदबाज जानबूझकर नो बॉल फेंकने के लिए राजी हो गया। इसके लिए उन्होंने 50 हजार रुपए मांगे। सुधींद्र आईपीएल-5 में डेक्कन चाजर्स की टीम में हैं। चैनल के मुताबिक, सुधींद्र ने इंदौर में खेले गए एक घरेलू मैच में जानबूझकर नो बॉल फेंकी थी। इसके लिए 40 हजार रुपए लिए थे।

जडेजा, मनीष पर लग चुका है प्रतिबंध
आईपीएल नियमों के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी टीम बदलने के लिए खुद कोशिश करता है तो उस पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। ऐसे ही आरोप में रवींद्र जडेजा पर एक साल का प्रतिबंध लगा था। मनीष पांडे भी चार मैचों के लिए प्रतिबंधित किए जा चुके हैं।

क्रिकेट में फिक्सिंग और ब्लैकमनी के नए खुलासे के बाद शक के घेरे में आए चार क्रिकेटरों में से दो क्रिकेटर मध्यप्रदेश के है। मध्यप्रदेश बीसीसीआई के सचिव संजय जगदाले का गृह राज्य है जबकि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं।

इंडिया टीवी द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में मध्यप्रदेश के टी सुधीन्द्र ने तो बकायदा घरेलू क्रिकेट मैच में 50 हजार रूपए लेकर स्पॉट फिक्सिंग करने की बात भी कबूली है, जबकि मोहनीश मिश्रा 30 लाख की बजाए पुणे वॉरियर्स से करीब डेढ़ रूपया लेने की बात कही है.

पैसे के लिए शो कर रहे आमिर खान


राजस्थान के एक मंत्री ने आमिर खान पर आरोप लगाया है कि वो सत्यमेव जयते को पैसे के लिए कर रहे हैं। आमिर खान के इस शो पर सवाल राजस्थान के मंत्री राजकुमार शर्मा ने उठाए हैं। आमिर खान ने अपने शो सत्यमेव जयते में कन्या भ्रूण हत्या का मामला उठाया है, राजस्थान के मंत्री राजकुमार शर्मा ने आमिर खान पर आरोप लगाया है कि वो देश की समस्याओं को लेकर जो शो बना रहे हैं, वो किसी सामाजिक कार्य के तहत नहीं, बल्कि पैसे कमाने के लिए है. राजकुमार शर्मा चूंकि राजस्थान के मंत्री हैं और आमिर खान ने अपने लोकप्रिय शो में राजस्थान को निशाना बनाया है इसलिए भले ही लोग मंत्री के आरोपों को उतनी गंभीरता से नहीं ले लेकिन इससे देश में एक नई बहस शुरू हो चुकी है। आमिर खान ने भी माना है कि वो सत्यमेव जयते के एक एपिसोड में काम करने के लिए साढ़े तीन करोड़ रूपए लेते हैं। इसी वजह से भारतीय टेलीविजन के इतिहास में आमिर खान का शो सबसे महंगा शो है जिसे एक साथ कई भाषाओं में और कई चैनलों पर दिखाया जा रहा है। आमिर खान ने सत्यमेव जयते के पहले एपिसोड में जहां कन्या भू्रण हत्या की समस्या को सामने लाया वहीं दूसरे एपिसोड में उसने बाल यौन शोषण के मुद्दे पर प्रकाश डाला। सत्यमेव जयते के दूसरे एपिसोड में हिन्दी फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री रही श्रीदेवी भी नजर आई। राजस्थान के मंत्री के आमिर के ऊपर लगाए गए आरोपों के बाद देशभर में चर्चा का बाजार गर्म है और लोगों को भी लगता है कि आमिर खान यह शो सिर्फ पैसे के लिए कर रहे हैं। आमिर खान वास्तव में देश का भला चाहते हैं तो उन्हें आगे आकर इस शो में प्राप्त राशि को उन लोगों की भलाई में चैरिटी में खर्च कर देनी चाहिए जिनके मुद्दो को आगे ला रहे हैं।

विडियो भेजो ईनाम जीतो प्रतियोगिता


नियम और शर्ते

1. राष्ट्रीय हिन्दी मासिक प्रतियोगिता ‘‘पंचायत की मुस्कान’’ के द्वारा एनमार्ट जे0पी0 यादव टीम के सहयोग से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
2. प्रतियोगिता में सभी व्यक्ति भाग ले सकते हैं।
3. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं है।
4. प्रतियोगिता में एक व्यक्ति कितने ही विडियो भेज सकते हैं। विडियो ओरिजनल अर्थात उसी व्यक्ति के द्वारा अथवा उसके सहयोगियो, परिवार के सदस्य अथवा दोस्तों के द्वारा शूट किया होना चाहिए
5. इंटरनेट से निकाले गए विडियो मान्य नहीं किए जायेंगे।
6. विडियो पर किसी भी अन्य कंपनी का कापीराईट नहीं होना चाहिए।
7. भेजे गए विडियो में कोई खूबी, कोई आकर्षण होना चाहिए। विडियो कुछ खास होने चाहिए।
8. विडियो अधिकतम 20 एमबी तक के होने चाहिए जिसे पंचायत की मुस्कान के ईमेल एड्रेस पर मेल करना होगा।
9. भेजे गए विडियो का परीक्षण पंचायत की मुस्कान के टीम के द्वारा किया जाएगा।
10. प्रथम तीन स्थान पर आने वाले विडियो को क्रमशः पांच हजार रूपए, तीन हजार रूपए और दो हजार रूपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
11. जजों का निर्णय सर्वमान्य होगा।
12. सभी प्राप्त विडियो का पंचायत की मुस्कान कहीं भी, कैसे भी उपयोग कर सकती है। इस पर किसी भी प्रकार का दावा मान्य नहीं किया जाएगा।
13. प्राप्त विडियो के आधार पर प्रतियोगिता के अंतिम तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। तीन दिन पूर्व सूचना देकर अंतिम तिथि की घोषणा की जा सकती है इसलिए अपने विडियो आज ही भेजें।
विडियो ईमेल करने का पता है -

रविवार, 13 मई 2012

अनोखी प्रतियोगिता

राष्ट्रीय हिन्दी रंगीन मासिक मत्रिका ‘‘पंचायत की मुस्कान’’ आप सभी के लिए लेकर आए हैं एक अनोखी प्रतियोगिता। इस प्रतियोगिता में कोई भी नागरिक निःशुल्क भाग लेकर 5 हजार रूपए तक जीत सकता है। आपको करना सिर्फ इतना है कि अगर आपके पास कोई ऐसा विडियो हो जिसे आपने या आपके किसी साथी ने, परिवार के किसी सदस्य ने सूट किया हो तो उसे भेजकर आप प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।
विडियो ईमेल करने का पता है -
www.panchayatkimuskan@gmail.com

शनिवार, 12 मई 2012

विडियो भेजो ईनाम जीतो


क्या आप विडियोग्राफी के शौकिन हैं, आप शौक-शौक में बहुत सारे विडियो खिंचते रहते हैं, या फिर आप प्रोफेशनल विडियोग्राफर हैं। अब तक आपने बहुत सारे विडियो खींचे होंगे। उस विडियों में से कुछ का आपने उपयोग भी किया होगा वहीं बहुत सारे विडियो तो ऐसे होंगे जिसके उपर में आप फिर से कुछ खींच देते होंगे। आप इलेक्ट्रानिक मीडिया या फिर प्रिंट मीडिया के पत्रकार होंगे और आपने अपने व्यवसाय के लिए कुछ महत्वपूर्ण विडियो शूट किए होंगे। इन विडियो को हमें भेजकर आप इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। आपके लिए उक्त अनोखी प्रतियोगिता  राष्ट्रीय  हिन्दी मासिक पत्रिका ‘‘पंचायत की मुस्कान’’ लेकर आ रही है। आप चाहे कितने भी विडियो हमें भेज सकते हैं। भेजे गए सभी विडियो हमारी प्रतियोगिता में शामिल किए जायेंगे। प्रथम तीन विडियो के प्रतिभागियों को 5 हजार रूपए, तीन हजार रूपए और दो हजार रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा। तो देर मत कीजिए और अपना खींचा विडियो आज ही हमें भेजिए।
विडियो ईमेल करने का पता है -

शुक्रवार, 11 मई 2012

ब्लागिंग से कमाए


मैंने बहुत से ब्लागों में पढ़ा है कि ब्लागिंग से कमाए, आनलाईन पैसा कमाए आदि-आदि। इसमें बताई गई बहुत से विधियों में एक विधि एफिलिएट के माध्यम से कमाने का होता है। कुछ महीने तो मेरे एफिलिएट का पता ढूंढने में ही व्यतित हो गया तब कहीं जाकर एक एफिलिएट साईट का पता चल पाया है। http://www.oiopublisher.com के उस एफिलिएट को मैंने ऊपर चस्पा किया है। मैं उसके माध्यम से जब कुछ कमा लूंगा तब आगे की बात करूंगा लेकिन उससे पहले मैं इस स्वयं आजमा रहा हूं। फिलहाल मेरा पहला चेक मिलने के बाद ही इसके बारे में आगे की बात होगी। आप भी एफिलिएट ढूंढ रहे होंगे तो एक बार उसे आजमा सकते हैं क्योंकि आजमाने में कोई हर्ज नहीं है।