फ्री में वेबसाईट बनाएं

गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017

दैनिक समाचार पत्र को आवश्यकता है विज्ञापन मैनेजर की, वेतन पांच अंकों में

Jobs Media
जांजगीर-चांपा एवं रायपुर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को जांजगीर-चांपा जिले में विज्ञापन मैनेजर की आवश्यकता है। आवेदक को प्रिंट अथवा इलेक्ट्रानिक मीडिया में विज्ञापन के क्षेत्र में कार्य करने का कम से कम तीन वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है, उन्हें पांच अंकों में वेतन प्रदाय किया जाएगा। आवेदक को विज्ञापन के लिए प्न्लानिंग करना होगा वहीं अधिनस्थों की मीटिंग लेकर उन्हें मोटिवेट करना होगा, वार्षिक, त्रैमासिक एवं मासिक टारगेट लेकर उसे चेस करना होगा वहीं फिल्ड से विज्ञापन निकालकर उसे प्रकाशित करवाकर संबंधितों को बिल देकर पेमेंट लाना होगा। इच्छुक व्यक्ति संपादक दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से महाकाली इंटरप्राइजेस के सामने लिंक रोड जांजगीर में संपर्क कर सकते हैं अथवा मो.नं. 7489405373 पर संपर्क कर सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति अपना बायोडाटा इस पते पर भेजे - EMail - hr.chhattisgarhexpress@gmail.com
EPaper - chhattisgarhexpress.com