फ्री में वेबसाईट बनाएं

गुरुवार, 30 दिसंबर 2010

हैप्पी न्यू इयर २०११


दिल की किताब कुछ इस तरह बनायी है
हर पन्ने पर आपकी याद समायी है
कहीं फट ना जाये एक भी पन्ना
इसलिये हर पन्ने पर दोस्ती की लेमिनेशन करायी है


प्यारे दोस्तों,

हैप्पी न्यू इयर २०११


शुक्रवार, 3 दिसंबर 2010

धड़कन की जान ली है .........




अरमानो की सेज पर दोस्ती ने करवट ली है


आपके दोस्त ने आपको ये कसम दी है


जुदा होकर भी जुदा ना होना दोस्त


वरना लोग कहेंगे एक दिल ने धड़कन की जान ली है

गुरुवार, 11 नवंबर 2010

मौसम ...


मौसम को देखो कितना हसीन है

ठंडी हवा है और भीगी जमीन है ।

ऐसे में याद आ रही है आपकी

आप भी याद कर रहे हो इतना यकीन है ॥

सोमवार, 13 सितंबर 2010

याद आयेंगे ... ... ... ...



हिचकिचाते हुवे मिले थे जिन दोस्तों से


क्या पता था वही जिंदगी में शामिल हो जायेंगे ।


कुछ याद रहे ना रहे जिंदगी में


पर ये दोस्त और वो बीते हुवे कल हमेशा याद आयेंगे ॥