|
Mono 2nd anniversary Dainik Chhattisgarh Express |
आज से ठीक दो साल पहले 01 सितम्बर 2015 को आपके अपने अखबार
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का प्रकाशन जांजगीर से प्रारंभ हुवा था. 12 पेज के दैनिक अखबार के प्रकाशन की कल्पना कोई आम इंसान कर ही नही सकता, यही वजह रही की पहले ही दिन से बहुत से लोगो ने उल्टी गिनती शुरू कर दी. लेकिन ये जांजगीर चाम्पा की मिट्टी का कर्ज चुकाने की जिद ही रही की तमाम चुनौतियो के बाद भी आप सभी की बदौलत
छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस लगातार आगे बढता गया. ये आपका अपना अखबार है, इसलिए क्योकि ये आपके अपने जिले से प्रकाशित होता है, इसलिए क्योकि इसे आप जैसे आपके अपने लोग प्रकाशित करते है, इसलिए क्योकि रोज रोज की चुनौतियो से जुझते हुवे इसे सिर्फ और सिर्फ आपके लिये प्रकाशित करते है.
छत्तीसगढ एक्सप्रेस की पूरी टीम आपके बीच से है, इनकी हिम्मत आप हो, इनका हौसला आप हो. 1 सितंबर 2016 को जब आपका अपना अखबार 1 साल का हुवा तब आप सभी ने जमकर जश्न मनाया. अब जब 1 सितम्बर 2017 को
दैनिक छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस पूरे दो साल का हो गया तब आप आपके अपने अखबार के दो साल के होने की खुशी मे दोहरा जश्न मनाइये. अपने घर परिवार मे, अपने संस्थान मे, अपने दोस्तो रिश्तेदारो के बीच इस अवसर पर जाकर केक काटिए, क्योकि अखबार आपका, खुशिया आपकी, जश्न आपका. और हाँ पिछले साल की तरह केक काटने के साथ साथ उसका एक फोटो, केक किस जगह काटा गया, उस समय कौन कौन लोग मौजूद थे आदि लिखकर मो. नं. 7489405373 पर whatsapp जरुर करे जिससे वो आपके अपने अखबार मे प्रकाशित हो सके
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें