मंगलवार, 29 नवंबर 2011
पत्रकार बनें, प्रतिमाह दस हजार रूपए से ज्यादा कमाए
पंचायत की मुस्कान चिकने कागज पर छपी हुई पूर्णतः रंगीन हिन्दी मासिक पत्रिका है जो कि अत्यन्त अल्प संमय में ही छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश की राजधानियों भोपाल एवं रायपुर के साथ साथ दोनों प्रदेशों के अन्य बड़े शहरों एवं हजारों गांवों तक पंहुच रही है । वहीं इस पत्रिका की उपस्थिति यू।पी। एवं बिहार में भी है। panchayatkimuskan.blogspot.com में जाकर आप इस पत्रिका को देख सकते हैं वही पत्रिका के फ्री सेम्पल के लिए अथवा पत्रकार बनने के लिए ईमेल panchayatkimuskan@gmail.com में संपर्क कर सकते हो।
अगर आप पत्रकार बनना चाहते हैं, सिर्फ 5 हजार रूपए रक्षाधन जमा करने में समर्थ हैं तथा समाचार के साथ साथ विज्ञापन भी ला सकते हैं तो पंचायत की मुस्कान आपके समक्ष एक शानदार आफर लेकर आए हैं।
पंचायत की मुस्कान के लिए मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में ब्लाक, तहसील एवं जिला स्तर पर संवाददाताओं की आवश्यकता है जो महीने में कम से कम 25 हजार रूपए के विज्ञापन भी ला सके। वेतन दस हजार रूपए मासिक के साथ साथ कुल विज्ञापन का 10 प्रतिशत। अर्थात आप अपने ब्लाक, तहसील एवं जिला मुख्यालय में रहते हुए भी 25 हजार रूपए के विज्ञापन लाकर कम से कम साढ़े बारह हजार रूपए प्रतिमाह तक कमा सकते हैं। पहले आने वाले को प्राथमिकता दी जाएगी।
तो देर किस बात की, आज ही जुडि़ये पंचायत की मुस्कान के साथ और प्रतिमाह दस हजार रूपए से भी ज्यादा कमाए।
शुक्रवार, 4 नवंबर 2011
युवा पत्रकार की कलम थमी
गुरूवार की रात सड़क हादसे में युवा पत्रकार आशीष पाण्डेय की मौत हो गई। आशीष पाण्डेय नवभारत के पत्रकार थे तथा रोजाना की तरह रात को नौ बजे जांजगीर स्थित जिला कार्यालय से अपने निवास चांपा जा रहे थे कि इसी बीच गेमन पुल में एक पिकअप ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी जिसके बाद आशीष पाण्डेय हसदो नदी में गिर गए। आसपास के लोगों ने तत्काल उन्हें बाहर निकालकर बीडीएम अस्पताल चांपा पंहुचाया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आशीष ग्राम पचोरी के रहने वाले थे तथा आज उनका अंतिम संस्कार गृह ग्राम पचोरी में किया गया। उनके अंतिम संस्कार के समय छत्तीसगढ़ विधान सभा उपाध्यक्ष नारायण चंदेल, पूर्व विधायक मोतीलाल देंवागन सहित भारी संख्या में ग्रामीण एवं पत्रकार उपस्थित थे। आशीष की उम्र महज 28 वर्ष थी और अपने मिलनसार छवि की वजह से इस उम्र में भी वह सभी के बीच में काफी लोकप्रिय थे यही वजह रही कि उसकी मौत की खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध रह गया।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)