फ्री में वेबसाईट बनाएं

मंगलवार, 29 नवंबर 2011

पत्रकार बनें, प्रतिमाह दस हजार रूपए से ज्यादा कमाए


पंचायत की मुस्कान चिकने कागज पर छपी हुई पूर्णतः रंगीन हिन्दी मासिक पत्रिका है जो कि अत्यन्त अल्प संमय में ही छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश की राजधानियों भोपाल एवं रायपुर के साथ साथ दोनों प्रदेशों के अन्य बड़े शहरों एवं हजारों गांवों तक पंहुच रही है । वहीं इस पत्रिका की उपस्थिति यू।पी। एवं बिहार में भी है। panchayatkimuskan.blogspot.com में जाकर आप इस पत्रिका को देख सकते हैं वही पत्रिका के फ्री सेम्पल के लिए अथवा पत्रकार बनने के लिए ईमेल panchayatkimuskan@gmail.com में संपर्क कर सकते हो।

अगर आप पत्रकार बनना चाहते हैं, सिर्फ 5 हजार रूपए रक्षाधन जमा करने में समर्थ हैं तथा समाचार के साथ साथ विज्ञापन भी ला सकते हैं तो पंचायत की मुस्कान आपके समक्ष एक शानदार आफर लेकर आए हैं।

पंचायत की मुस्कान के लिए मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में ब्लाक, तहसील एवं जिला स्तर पर संवाददाताओं की आवश्यकता है जो महीने में कम से कम 25 हजार रूपए के विज्ञापन भी ला सके। वेतन दस हजार रूपए मासिक के साथ साथ कुल विज्ञापन का 10 प्रतिशत। अर्थात आप अपने ब्लाक, तहसील एवं जिला मुख्यालय में रहते हुए भी 25 हजार रूपए के विज्ञापन लाकर कम से कम साढ़े बारह हजार रूपए प्रतिमाह तक कमा सकते हैं। पहले आने वाले को प्राथमिकता दी जाएगी।

तो देर किस बात की, आज ही जुडि़ये पंचायत की मुस्कान के साथ और प्रतिमाह दस हजार रूपए से भी ज्यादा कमाए।

1 टिप्पणी:

S.N SHUKLA ने कहा…

behatar prayas.

मेरे ब्लॉग पर भी आप सादर आमंत्रित हैं.