फ्री में वेबसाईट बनाएं

शुक्रवार, 4 नवंबर 2011

युवा पत्रकार की कलम थमी


गुरूवार की रात सड़क हादसे में युवा पत्रकार आशीष पाण्डेय की मौत हो गई। आशीष पाण्डेय नवभारत के पत्रकार थे तथा रोजाना की तरह रात को नौ बजे जांजगीर स्थित जिला कार्यालय से अपने निवास चांपा जा रहे थे कि इसी बीच गेमन पुल में एक पिकअप ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी जिसके बाद आशीष पाण्डेय हसदो नदी में गिर गए। आसपास के लोगों ने तत्काल उन्हें बाहर निकालकर बीडीएम अस्पताल चांपा पंहुचाया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आशीष ग्राम पचोरी के रहने वाले थे तथा आज उनका अंतिम संस्कार गृह ग्राम पचोरी में किया गया। उनके अंतिम संस्कार के समय छत्तीसगढ़ विधान सभा उपाध्यक्ष नारायण चंदेल, पूर्व विधायक मोतीलाल देंवागन सहित भारी संख्या में ग्रामीण एवं पत्रकार उपस्थित थे। आशीष की उम्र महज 28 वर्ष थी और अपने मिलनसार छवि की वजह से इस उम्र में भी वह सभी के बीच में काफी लोकप्रिय थे यही वजह रही कि उसकी मौत की खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध रह गया।

1 टिप्पणी:

संजय भास्‍कर ने कहा…

आशीष पाण्डेय जी को विनम्र श्रधांजलि