फ्री में वेबसाईट बनाएं

शुक्रवार, 13 अप्रैल 2012

विज्ञापन लाए, हजारों कमाए

अगर आपको लगता है कि आप स्मार्ट हैं और समाज में आपकी अच्छी पकड़ है तो आप अपनी इस इमेज का लाभ उठाते हुए कुछ एक्स्ट्रा कमा सकते हैं और ऐसी कमाई हर महीने हजारों में हो सकती है। यह आफर आपके लिए छत्तीसगढ़ से प्रकाशित होने वाली एक बहुरंगी हिन्दी मासिक पत्रिका लेकर आई है। छत्तीसगढ़ से मार्च 2011 से बहुरंगी हिन्दी मासिक पत्रिका ‘‘पंचायत की मुस्कान’’ का प्रकाशन किया जा रहा है। अभी हाल ही में इस पत्रिका ने अपनी स्थापना के एक वर्ष पूर्ण किये हैं। अपने एक वर्ष के अल्प कार्य काल में ही इस पत्रिका ने अपना एक विशेष पाठक वर्ग तैयार कर लिया है इस पत्रिका को पर भी देखा जा सकता है वहीं पत्रिका के संबंध में अन्य जानकारी पर भी प्राप्त की जा सकती है। आप जहां कहीं के भी रहने वाले हो तथा जो भी कार्य करते हो आप अपनी पहचान का लाभ उठाते हुए अगर ‘‘पंचायत की मुस्कान’’ के लिए कुछ विज्ञापन ला सकते हो तो कंपनी कुल विज्ञापन राशि में से आपको पूरे पच्चीस प्रतिशत देगी। बस शर्त सिर्फ इतनी है कि विज्ञापन की राशि आपको विज्ञापनदाता से एडवांस में लेनी होगी तथा अपने कमीशन का पच्चीस प्रतिशत काटने के बाद शेष राशि कंपनी के एकांऊट में जमा करनी होगी।

कब तक ले सकते हैं विज्ञापन ?

‘‘पंचायत की मुस्कान’’ मासिक पत्रिका है तथा इसके लिए जिस भी माह की पत्रिका में विज्ञापन का प्रकाशन किया जाना है उसके पूर्व के माह की 25 तारीख तक विज्ञापन लिया जा सकता है। जैसे कि अगर कोई विज्ञापन मई के अंक में प्रकाशन किए जाने है तो उस अंक के लिए 25 अप्रैल तक विज्ञापन लिए जा सकते हैं।

विज्ञापन की दर क्या होगी ?

‘‘पंचायत की मुस्कान’’ के अलग-अलग पन्नों के लिए विज्ञापन की दर अलग-अलग निर्धारित की गई है। पूरी पत्रिका रंगीन है इसलिए रंगीन विज्ञापन ही स्वीकार किए जायेंगे। अंतिम पेज में फूल पेज विज्ञापन की दर 25000 रूपए है। वहीं कव्हर पेज के पीछे और अंतिम पेज के पीछे मोटे कागज में विज्ञापन की दर 20000 रूपए फूल पेज है तथा अंदर के पन्नों में प्रति पेज फूल पेज विज्ञापन की दर 15000 रूपए है। आप अंतिम पेज को छोड़कर अन्य पेजों के लिए हाफ पेज या फिर क्वार्टर पेज (कुल पेज का एक चैथाई) विज्ञापन भी स्वीकार कर सकते हैं तथा फूल पेज की राशि के हिसाब से उस पेज को डिवाइड कर विज्ञापन की राशि निकाल सकते हैं।

पेड विज्ञापन के क्या नियम है ?

इसके अतिरिक्त ‘‘पंचायत की मुस्कान’’ में पेड न्यूज के रूप में भी विज्ञापन लगाए जाते हैं जैसे प्रायः पत्र-पत्रिकाओं तथा समाचार पत्रों में अक्सर चुनावों के समय होता है जब कभी किसी व्यक्ति को ओबलाईज करने अथवा किसी के पक्ष में समाचार प्रकाशन के लिए कंपनी उस व्यक्ति से एक निश्चित राशि वसूल करती है। ‘‘पंचायत की मुस्कान’’ में पेड न्यूज की कीमत विज्ञापन की दर से लगभग आधी है अर्थात आप किसी भी व्यक्ति, संस्था, राजनीतिक पार्टी, कार्पोरेट जगत आदि से लगभग 8000 रूपए प्रति पेज की दर से पेड न्यूज ले सकते हैं। पेड न्यूज में बस एक चीज का ध्यान रखना है इसमें आप किसी व्यक्ति, संस्था आदि को ओबलाईज करने के लिए उसके पक्ष में तो लिख सकते हैं लेकिन वो बातें किसी जाति, धर्म या किसी व्यक्ति अथवा संस्था के खिलाफ नहीं होनी चाहिए। पेड न्यूज अथवा विज्ञापन का मेटर आपको संबंधित विज्ञापनदाता से स्वयं लेना होगा जिससे कि बाद में कोई विवाद की स्थिति ना रहे।

विज्ञापन के मेटर कहां प्रेषित करें ?

विज्ञापन के मेटर आपको ‘‘पंचायत की मुस्कान’’ के ईमेल panchayatkimuskan@gmail.com में मेल करनी होगी।

विज्ञापन की रकम कहां जमा करनी है ?

विज्ञापन की रकम भारतीय स्टेट बैंक में ‘‘पंचायत की मुस्कान’’ के एकाऊंट क्रमांक 31834381667 में जमा करनी होगी।
तो फिर देर किस बात की। आप अपनी पंहुच का इस्तेमाल करिए और पंचायत की मुस्कान के लिए विज्ञापन जुटाइए। ‘‘पंचायत की मुस्कान’’ के लिए जुटाया गया हर एक विज्ञापन आपको आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने में सहायक होगा। मसलन आपने एक महीने में पंचायत की मुस्कान के लिए सिर्फ दो पेज का विज्ञापन ही भीतर के पन्नों के लिए इंतजाम कर लिए तो आपको दो पेज के विज्ञापन का 30 हजार रूपए का 25 प्रतिशत अर्थात कुल 7500 रूपए प्राप्त हो जायेंगे जो कि आप अभी जो कार्य कर रहे हैं उसके अतिरिक्त होगा तो है ना ‘‘पंचायत की मुस्कान’’ के लिए विज्ञापन जुटाने का काम आपके लिए फायदे का सौदा।

कोई टिप्पणी नहीं: