मैंने बहुत से ब्लागों में पढ़ा है कि ब्लागिंग से कमाए, आनलाईन पैसा कमाए आदि-आदि। इसमें बताई गई बहुत से विधियों में एक विधि एफिलिएट के माध्यम से कमाने का होता है। कुछ महीने तो मेरे एफिलिएट का पता ढूंढने में ही व्यतित हो गया तब कहीं जाकर एक एफिलिएट साईट का पता चल पाया है। http://www.oiopublisher.com के उस एफिलिएट को मैंने ऊपर चस्पा किया है। मैं उसके माध्यम से जब कुछ कमा लूंगा तब आगे की बात करूंगा लेकिन उससे पहले मैं इस स्वयं आजमा रहा हूं। फिलहाल मेरा पहला चेक मिलने के बाद ही इसके बारे में आगे की बात होगी। आप भी एफिलिएट ढूंढ रहे होंगे तो एक बार उसे आजमा सकते हैं क्योंकि आजमाने में कोई हर्ज नहीं है।
शुक्रवार, 11 मई 2012
ब्लागिंग से कमाए
मैंने बहुत से ब्लागों में पढ़ा है कि ब्लागिंग से कमाए, आनलाईन पैसा कमाए आदि-आदि। इसमें बताई गई बहुत से विधियों में एक विधि एफिलिएट के माध्यम से कमाने का होता है। कुछ महीने तो मेरे एफिलिएट का पता ढूंढने में ही व्यतित हो गया तब कहीं जाकर एक एफिलिएट साईट का पता चल पाया है। http://www.oiopublisher.com के उस एफिलिएट को मैंने ऊपर चस्पा किया है। मैं उसके माध्यम से जब कुछ कमा लूंगा तब आगे की बात करूंगा लेकिन उससे पहले मैं इस स्वयं आजमा रहा हूं। फिलहाल मेरा पहला चेक मिलने के बाद ही इसके बारे में आगे की बात होगी। आप भी एफिलिएट ढूंढ रहे होंगे तो एक बार उसे आजमा सकते हैं क्योंकि आजमाने में कोई हर्ज नहीं है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें