फ्री में वेबसाईट बनाएं

सोमवार, 14 मई 2012

पैसे के लिए शो कर रहे आमिर खान


राजस्थान के एक मंत्री ने आमिर खान पर आरोप लगाया है कि वो सत्यमेव जयते को पैसे के लिए कर रहे हैं। आमिर खान के इस शो पर सवाल राजस्थान के मंत्री राजकुमार शर्मा ने उठाए हैं। आमिर खान ने अपने शो सत्यमेव जयते में कन्या भ्रूण हत्या का मामला उठाया है, राजस्थान के मंत्री राजकुमार शर्मा ने आमिर खान पर आरोप लगाया है कि वो देश की समस्याओं को लेकर जो शो बना रहे हैं, वो किसी सामाजिक कार्य के तहत नहीं, बल्कि पैसे कमाने के लिए है. राजकुमार शर्मा चूंकि राजस्थान के मंत्री हैं और आमिर खान ने अपने लोकप्रिय शो में राजस्थान को निशाना बनाया है इसलिए भले ही लोग मंत्री के आरोपों को उतनी गंभीरता से नहीं ले लेकिन इससे देश में एक नई बहस शुरू हो चुकी है। आमिर खान ने भी माना है कि वो सत्यमेव जयते के एक एपिसोड में काम करने के लिए साढ़े तीन करोड़ रूपए लेते हैं। इसी वजह से भारतीय टेलीविजन के इतिहास में आमिर खान का शो सबसे महंगा शो है जिसे एक साथ कई भाषाओं में और कई चैनलों पर दिखाया जा रहा है। आमिर खान ने सत्यमेव जयते के पहले एपिसोड में जहां कन्या भू्रण हत्या की समस्या को सामने लाया वहीं दूसरे एपिसोड में उसने बाल यौन शोषण के मुद्दे पर प्रकाश डाला। सत्यमेव जयते के दूसरे एपिसोड में हिन्दी फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री रही श्रीदेवी भी नजर आई। राजस्थान के मंत्री के आमिर के ऊपर लगाए गए आरोपों के बाद देशभर में चर्चा का बाजार गर्म है और लोगों को भी लगता है कि आमिर खान यह शो सिर्फ पैसे के लिए कर रहे हैं। आमिर खान वास्तव में देश का भला चाहते हैं तो उन्हें आगे आकर इस शो में प्राप्त राशि को उन लोगों की भलाई में चैरिटी में खर्च कर देनी चाहिए जिनके मुद्दो को आगे ला रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: