फ्री में वेबसाईट बनाएं

घर बैठे कमाए लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
घर बैठे कमाए लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 12 मई 2012

विडियो भेजो ईनाम जीतो


क्या आप विडियोग्राफी के शौकिन हैं, आप शौक-शौक में बहुत सारे विडियो खिंचते रहते हैं, या फिर आप प्रोफेशनल विडियोग्राफर हैं। अब तक आपने बहुत सारे विडियो खींचे होंगे। उस विडियों में से कुछ का आपने उपयोग भी किया होगा वहीं बहुत सारे विडियो तो ऐसे होंगे जिसके उपर में आप फिर से कुछ खींच देते होंगे। आप इलेक्ट्रानिक मीडिया या फिर प्रिंट मीडिया के पत्रकार होंगे और आपने अपने व्यवसाय के लिए कुछ महत्वपूर्ण विडियो शूट किए होंगे। इन विडियो को हमें भेजकर आप इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। आपके लिए उक्त अनोखी प्रतियोगिता  राष्ट्रीय  हिन्दी मासिक पत्रिका ‘‘पंचायत की मुस्कान’’ लेकर आ रही है। आप चाहे कितने भी विडियो हमें भेज सकते हैं। भेजे गए सभी विडियो हमारी प्रतियोगिता में शामिल किए जायेंगे। प्रथम तीन विडियो के प्रतिभागियों को 5 हजार रूपए, तीन हजार रूपए और दो हजार रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा। तो देर मत कीजिए और अपना खींचा विडियो आज ही हमें भेजिए।
विडियो ईमेल करने का पता है -

शुक्रवार, 11 मई 2012

ब्लागिंग से कमाए


मैंने बहुत से ब्लागों में पढ़ा है कि ब्लागिंग से कमाए, आनलाईन पैसा कमाए आदि-आदि। इसमें बताई गई बहुत से विधियों में एक विधि एफिलिएट के माध्यम से कमाने का होता है। कुछ महीने तो मेरे एफिलिएट का पता ढूंढने में ही व्यतित हो गया तब कहीं जाकर एक एफिलिएट साईट का पता चल पाया है। http://www.oiopublisher.com के उस एफिलिएट को मैंने ऊपर चस्पा किया है। मैं उसके माध्यम से जब कुछ कमा लूंगा तब आगे की बात करूंगा लेकिन उससे पहले मैं इस स्वयं आजमा रहा हूं। फिलहाल मेरा पहला चेक मिलने के बाद ही इसके बारे में आगे की बात होगी। आप भी एफिलिएट ढूंढ रहे होंगे तो एक बार उसे आजमा सकते हैं क्योंकि आजमाने में कोई हर्ज नहीं है।