राजेश खन्ना से जुड़ी यादों को साझा करते हुए दैनिक भास्कर ने लिखा है
जोधपुर. 1998 का फरवरी माह। मौसम चुनाव का था। बीते जमाने के सुपर स्टार राजेश खन्ना यहां एक सभा को संबोधित करने आए थे। जहां वे ठहरे थे, वहां महिलाओं, युवतियों और बच्चियों ने उन्हें घेर लिया।
जिस सुपर स्टार राजेश खन्ना की एक झलक देखना किसी जमाने में उनका सपना रहा हो, उन्हें अपने बीच पाकर हर चेहरे पर गजब की खुशी छाई थी। अपनी प्रशंसकों की डिमांड पर खन्ना ने अदाकारी भी दिखाई और खुलकर बातें भी कीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें