अमर उजाला ने उनके अंतिम सफर के बारे में जानकारी देते हुए लिखा है कि
बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना की अंतिम यात्रा उनके घर से शुरू हो गई है। उनके शव को एक खुले ट्रक में रखा गया है। बारिश होने के बावजूद ट्रक के पीछे सुपर स्टार के प्रशंसकों की काफी भीड़ है। 11 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। अक्षय-ट्विंकल का बेटा आरव राजेश खन्ना को मुखाग्नि देगा।
राजेश खन्ना ने बुधवार को लीवर की गंभीर बीमारी से जूझते हुए अपने घर 'आशीर्वाद' में अंतिम सांस ली। राजेश को कुछ दिन पहले ही अस्पताल से छुट्टी मिली थी। लग रहा था कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है, लेकिन अचानक फिर उनकी सेहत खराब हुई और डॉक्टरों ने जवाब दे दिया।
आखिरी वक्त में उनके साथ परिवार के लोग मौजूद थे। पत्नी डिंपल कपाड़िया, बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी, दामाद अक्षय कुमार काफी समय से उनकी देखभाल कर रहे थे। ‘काका’ के नाम से मशहूर अमृतसर में जन्मे राजेश खन्ना के निधन की खबर से बॉलीवुड और इस सुपर सितारे के चाहने वाले स्तब्ध रह गए।
इसके बाद उनके बंगले ‘आशीर्वाद’ में फिल्मी हस्तियों समेत सैकड़ों लोगों का तांता लग गया। शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, प्रेम चोपड़ा, ऋषि कपूर और अनु मलिक पहुंचे। बंगले के बाहर राजेश खन्ना के प्रशंसकों की भीड़ बढ़ती गई। कई प्रशंसकों ने फूट फूट कर रोना शुरू कर दिया। आसानी से महसूस किया जा सकता था कि नई पीढ़ी के बीच भी राजेश खन्ना की लोकप्रियता कम नहीं थी।
राजेश खन्ना के निधन के साथ हिंदी फिल्मों के इतिहास में रोमांस का एक युग खत्म हो गया। उन्होंने दिलीप कुमार, देव आनंद और राज कपूर की रोमांटिक त्रयी और शम्मी कपूर तथा राजेंद्र कुमार जैसे रूमानी नायकों के शिखर के दिनों में अपने करियर की शुरुआत 1965 में की थी।
इन सबके बीच उन्होंने अपने पलक झपकने के अनूठे अंदाज और मोहक मुस्कान से दर्शकों के दिल में सबसे खास जगह बनाई। राजेश खन्ना को यूं ही पहला सुपरस्टार नहीं कहा जाता। 180 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले इस शानदार अभिनेता ने 1969 से 1972 के बीच अकेले दम पर लगातार पंद्रह सुपर हिट फिल्में दी थीं। यह ऐसा रिकॉर्ड है, जो चार दशक बाद आज भी कायम है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें